कलियर में मेहंदी डोरी की रस्म के दौरान मची भगदड़
सहयोग के लिए पुलिसकर्मियों के साथ सुरक्षा में तैनात एसपीओ के पैर में लगी चोट..(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत)
दरगाह साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स की प्रथम रस्म मेहंदी डोरी के दौरान दरगाह परिसर के बाहर भगदड़ मच गई।
भगदड़ के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ सहयोग के लिए खड़ा एसपीओ घायल हो गया। जहां पर एसपीओ के पैर में चोटे आई है।
गौरतलब हैं कि कल यानी बुधवार को रब्बी अव्वल का चांद दिखाई देने पर दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में मेहंदी डोरी की प्रथम रस्म अदा की गई।
इस दौरान अप्रिय घटना ना हो उसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, वही क्षेत्र के एसपीओ को सहयोग के लिए बुलाया गया था।
मेहंदी डोरी की रस्म के दौरान दरगाह परिसर के बाहर बुलंद दरवाजे पर भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा।
वही भगदड़ के दौरान ड्यूटी निभा रहा एसपीओ आशिक अली घायल हो गया। जिसके कारण उसके पैर में चोट लग गई। मेहंदी डोरी की रस्म के दौरान भारी पुलिस बल तैनात होने के कारण भी पुलिस मोर्चा संभाल नहीं पाई। लेकिन फिर भी पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे कर भीड़ को नियंत्रित किया। पहली ही रस्म में भगदड़ के दौरान बड़ी घटना बाल बाल होते टल गई।