धामी सरकार ने IAS, PCS और IFS अधिकारियो के किए तबादले
देहरादून, हरिद्वार समेत अन्य जिलों के जिलाधिकारी और राज्य के कई आईएएस अफसर की कुर्सी में फेरबदल, रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की कुर्सी भी हुई खाली, तबादला
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) देर रात राज्य में कई प्रशासनिक अधिकारियों की कुर्सी में फेरबदल किया गया। धामी सरकार ने कई IAS, PCS और IFS अधिकारियो के तबादले किए।
जिसमे राजधानी देहरादून और हरिद्वार समेत अन्य जिलों के जिलाधिकारी और कई आईएएस अधिकारियों की कुर्सी में बड़ा फेरबदल किया गया, इसके साथ हरिद्वार जिले की तहसील रुड़की के एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी का तबादला हो गया।
किसको कहां पर भेजा…..
आईएएस सोनिका के स्थान पर सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है। धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया है। वहीं, पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी की जगह विनोद गिरी गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी है। बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल का तबादला अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पद पर किया गया है। उनकी जगह आशीष भटगई को भेजा गया है। चमोली के डीएम हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग के पद पर किया है, उनकी जिम्मेदारी संदीप तिवारी को दी गई है। अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर का तबादला एमडी प्रबंधन केएमवीएन के पद पर किया है, यहां आलोक कुमार पांडे को भेजा है। कुल 32 अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
तबादला लिस्ट…