माधोपुर प्रकरण में “पीएम रिपोर्ट” आने से खुला “राज”
एसपी देहात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर बताई ये बताते, कहा कि अगर किसी के पास साक्ष्य हैं, वो विवेचना अधिकारी को सौंपे...(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
माधोपुर सनसनीखेज प्रकरण मामले में जिम ट्रेनर वसीम उर्फ मोनू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई हैं। एसपी देहात स्वपन किशोर ने भ्रमित पोस्ट वायरल करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतवानी दी है। और पीएम रिपोर्ट में मृतक मोनू की पानी में डूबने की वजह से मौत होना बताई गई हैं।
(प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एसपी देहात एसके सिंह)
एसपी देहात स्वपन किशोर ने मंगलवार को गंगनहर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर माधोपुर प्रकरण से जुड़े मामले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मृतक युवक की पीएम रिपोर्ट आ गई हैं।
(फाइल फोटो)
रिपोर्ट में मृतक मोनू की मौत पानी में डूबने के कारण हुई हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कई भ्रमित पोस्ट वायरल हो रही हैं। जिनको चिन्हित कर कार्यवाही की जायेगी।
(फाइल फोटो)
और साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है, अगर किसी भी व्यक्ति के पास प्रकरण से जुड़े कोई साक्ष्य हैं वह विवेचना अधिकारी सामने प्रस्तुत करे। एसपी देहात ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।