फिर डीएम दरबार पहुंचा दरगाह प्रबंधक रजिया का मामला
तीन माह से ज्यादा का समय, जांच का कोई अता पता नही, दुकानदारों ने लगाए आरोप, डीएम को लिखा पत्र

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) पिरान कलियर दरगाह प्रबंधक रजिया की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
(फाइल फोटो)
कलियर के दुकानदारों और व्यापारियों ने जिलाधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखकर दरगाह प्रबंधक के खिलाफ भ्रष्टाचार के विरूद्ध चल रही जांच को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की मांग की है।
कलियर निवासी अनीश साबरी, शानू कुरेशी, सुहैल, राजा,बाबू साबरी, अमन कुरेशी समेत अन्य दुकानदारों ने जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल को पत्र लिखकर बताया कि 14 फरवरी 2024 के द्वारा दरगाह प्रबन्धक रजिया के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के विरूद्ध ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को जॉच अधिकारी नियुक्त किया गया था।
(फाइल फोटो)
और जॉच को 15 दिनो के भीतर पूरी करने के आदेश दिये गये थे। जांच के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने व्यापारियों के बयान साक्ष्य ले लिये थे और कहा था कि जाँच जल्द ही पूरी कर दी जाएगी।
दरगाह प्रबंधक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन फाइल फोटो
इसके बाद जांच का कोई अता पता नही है। जबकि दुकानदार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के चक्कर लगाकर थक गये है लेकिन उन्हे कोई सूचना नहीं दी जा रही है।
(फाइल फोटो)
वही दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि दरगाह प्रबन्धक रजिया का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, जिसमें वक्फ बोर्ड अध्यक्ष एवं वक्फ सीओ भी मिलीभगत हैं। क्योंकि इन्ही लोगो द्वारा प्रबन्धक का बचाव कराया जा रहा हैं।
(फाइल फोटो)
व्यापारियों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि दरगाह कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है यदि जल्द ही जॉच पूरी नहीं की जाती तो व्यापारियों का शोषण इसी प्रकार होता रहेगा। और भ्रष्टचारियों के हौंसले और बुलन्द हो रहे है। और साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जब कोई दुकानदार दरगाह कार्यालय में जानकारी के लिए जाते है तो उसे डरा धमका कर भगा दिया जाता है और कहा जाता है कि जो करना है कर लो और दरगाह कार्यालय में मत आना। दुकानदारों ने जिलाधिकारी को पत्र लिख भ्रष्टाचार के विरूद्ध चल रही जांच को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की मांग की है।