भाई को चिता पर लेटा देख दूसरे भाई ने भी तोड़ा दम
मंजर देख श्मशान घाट में मौजूद लोगो के निकल पड़े आंसू

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रामनगर के एक गांव में बड़े भाई को चिता पर लेटा देख सदमे में दूसरे भाई ने दम तोड़ दिया। इस मंजर को देखकर श्मशान घाट में मौजूद लोग अपने आंसू नहीं रोक सके। एक ही दिन में दो भाइयों के मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
(फाइल फोटो)
जानकारी के मुताबिक सेमलखलिया गांव निवासी डाक विभाग से सेवानिवृत्त केशवदत्त जोशी (78) का रविवार तड़के करीब 3 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। सुबह करीब 11 बजे पार्थिव शरीर को विश्रामघाट ले जाया गया। वहां दाह संस्कार के बाद परिवार के लोग मुंडन करा रहे थे तभी दोपहर करीब 12 बजे उनके छोटे भाई दुर्गादत्त जोशी (70) के सीने में तेज दर्द उठा।
(फाइल फोटो)
आनन फानन में परिजनों उसको अस्पताल ले जाने लगे। तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। भाई की चिता के पास दुर्गादत्त जोशी का अंतिम संस्कार किया गया। दोनो भाईयो की मौत के बाद से गांव में शोक की लहर हैं। श्मशान घाट में इस मंजर को देख लोग खुद को रोक नहीं पाए और भावुक हो गए।