हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत के नाम पर लग सकती हैं मोहर………सूत्र
कांग्रेस की आधिकारिक घोषणा होना बाकी, वीरेंद्र रावत के नाम पर बन सकती हैं सहमति, हलचल तेज
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) भाजपा ने पांचों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जबकि कांग्रेस ने तीन लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। वही हरिद्वार और नैनीताल उधम सिंह नगर सीट को होल्ड पर रखा है।
(फाइल फोटो)
“क्लिक उत्तराखंड न्यूज” के पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत के नाम पर मोहर लग सकती हैं।
वही नैनीताल उधम सिंह नगर सीट पर भी कांग्रेस जल्द अपने पत्ते खोल सकती हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने पुत्र के टिकट के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।
(फाइल फोटो)
बीते मंगलवार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी के साथ बैठक की थी। जिससे कयास लगाए गया हैं कि जल्द ही रावत परिवार में किसी को टिकट मिल सकता हैं। लेकिन कांग्रेस में दावेदारों की लिस्ट में वीरेंद्र रावत ने नाम सबसे आगे हैं।
(फाइल फोटो)
उनके फाइनल नाम की किसी भी वक्त खबर आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। वही सूत्रों का माना हैं कि उनके नाम की सिर्फ अधिकारिक घोषणा बाकी हैं। जिसको लेकर हरिद्वार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।