
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव के साथ हरिद्वार जिले के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश हुई। कई इलाकों में तेज हवाएं चली और ओलावृष्टि भी हुई। जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
(फाइल फोटो)
रविवार को हरिद्वार जिले में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई है। जिसके कारण लोगो का घरों में कैद हो गए है। वही किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा हैं। दोनो दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हैं।
(ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि की लोगो ने ली तस्वीरे)
बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि से ठंडक बढ़ गई है। भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल बरबादी की कगार पर हैं। ओलावृष्टि के कारण सरसो, मटर, गेहूं समेत अन्य फसलों को नुकसान हुआ है।
वही अन्नदाता के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं। अब अन्नदाता सरकार की तरफ टकटकी लगाए बैठा हैं। किसान मनोज कुमार, सोनू, सुरेंद्र सैनी, राव वरीस, शाहरुख, नोमान, बिजेंद्र, समेत अन्य किसानों ने बताया कि भारी ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है। कुदरत की मार किसानों पर भारी पड़ी है। खेतो में फसले बिछ गई हैं। सरकार से मुआवजे की मांग की जायेगी। जिससे किसानों को कुछ राहत मिल सके।