नाले में खून से लथपथ मिला बुजुर्ग का शव, क्षेत्र में दहशत का माहौल,घटना के बाद कप्तान समेत आला अधिकारी व फोरेंसिक टीम पहुंची मौके पर
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
क्लिक उत्तराखंड:- (मंगलौर ब्यूरो) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर जट गांव के एक नाले में खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र मे दहशत का माहौल है ।
खून से लतपथ शव देखकर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने बाद घटना स्थल पहुंचीं पुलिस ने घटना की उच्च अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एसपी देहात एसके सिंह व सीओ मंगलोर मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की ओर मौके पर जमा भीड़ से शव की शिनाख्त के प्रयास किए।
जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहम्मद पुर जट्ट गाव के एक नाले में एक व्यक्ति का खून से लतपथ शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी गई।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी और मामले की जांच में जुट गई।
वहीं सूचना मिलते ही मामले की गम्भीरता को देखते हुवे एसएसपी हरिद्वार, प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।और घटना की जांच की।
जिंसके बाद फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर जमा लोगो की भीड़ से शव की शिनाख्त के प्रयास किये शव की शिनाख्त 54 वर्षीय रमेश पुत्र घसीटा के रूप में हुई है।
बताया गया है इसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। वही परिजनों ने भी हत्या की आंशका जताई हैं। और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। और साथ ही पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही हैं।
पुलिस घटना की हर एंगल से गहनता से पूरे मामले की जाँच कर रही है। जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा……. हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल