सरकारी व गैर सरकारी संस्थानो में गणतंत्र दिवस की रही धूम…कलियर में एनसीईबी कोचिंग शिक्षण संस्थान में भी धूमधाम से बनाया 75 वां गणतंत्र दिवस..छात्र छात्राओं ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी शुभकामनाएं
छात्र छात्राओं ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी शुभकामनाएं
क्लिकउत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) देश भर में 75 वें गणतंत्र दिवस के पर्व को धूमधाम से मनाया गया। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में सुबह ध्वजारोहण किया गया। और अमर शहीदों को श्रद्धंजलि देते हुए उनके योगदानों को याद किया गया।
देश भर के साथ साथ हरिद्वार जिले के कलियर में भी 75वें गणतंत्र दिवस पर धूमधाम रही। कलियर में एनसीईबी कोचिंग शिक्षण संस्थान पर 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कोचिंग शिक्षण संस्थान के भवन को छात्र छात्राओं द्वारा रंग बिरंगी झालरों और तिरंगा बने गुब्बारों से सजा गया है।
सब डायरेक्टर आलिया साबरी ने कंप्यूटर कोचिंग शिक्षण संस्थान में राष्ट्रगान के बाद विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया। और उन्होंने सशस्त्र सैन्यबलों के बलिदान को नमन करते हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों की छात्र छात्राओं को जानकारी दी। इसके साथ ही संविधान की मूल विशेषताओं के विषय में भी बताया। गणतंत्र दिवस के मौके पर संस्थान की ओर से बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छात्राओं की टीम नूर अफसा ने बाजी मारी।
(75वे गणतंत्र दिवस की धूम)
वही एनसीईबी कोचिंग शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस के पर्व की मुबारकबाद दी। इस दौरान एनसीईबी कोचिंग शिक्षण संस्थान की सब डायरेक्टर आलिया साबरी समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रही।