बच्चे की डूबने से नही बल्कि ब्लड कैंसर और खून की कमी से हुई थी मौत….एसपी सिटी,,,हरिद्वार आने से 3 घंटे पहले ही हो चुकी थी बच्चे मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा,,हर की पैड़ी में बच्चे के प्रकरण की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
हर की पैड़ी में बच्चे के प्रकरण की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
क्लिकउत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर बच्चे को डूबोकर मारने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से स्थिति साफ हो गई है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर पूरे मामले से पर्दा उठा दिया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत डूबने से नही बल्कि ब्लड कैंसर और खून की कमी से हुई थी।
(फाइल फोटो)
बुधवार को हरिद्वार हरकी पैड़ी से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एक परिवार ने अपने ही पांच साल के बच्चे को हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कराते समय डुबोकर मारने का वीडियो वायरल हुआ था। धीरे धीरे अलग अलग जगह पर वीडियो वायरल हो गया।
(फाइल फोटो)
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बच्चे के पूरे मामले को संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल एक्शन लेकर पुलिस को कड़े निर्देश दिए थे। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। और पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर बच्चे के मृत्यु के कारण को स्पष्ट जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया
(फाइल फोटो)
हरकी पैडी के घाटों पर लगे सीसीटीवी कैमरो को भी चैक किया गया। और परिजनों से पुछताछ की गई तो पता लगा की बच्चे को ब्लड कैंसर था और आस्था के कारण बच्चे को ठीक करने की मंशा पाले परिजन बच्चे को हरिद्वार लेकर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के आस-पास बच्चे रवि ने हरकत करना बन्द कर दिया।
(फाइल फोटो)
लेकिन माता-पिता को लगा कि वह सो रहा है। दोपहर के आस-पास ये सभी बच्चे के साथ महिला घाट हरकी पैडी पर पहुँचे, जहाँ पर उनके द्वारा बच्चे को गंगा जी में डुबकी लगवाई गयी। तभी वीडियो वायरल हो गया था।
(एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार)
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर स्पष्ट हो चुका है। कि बच्चे की मौत डूबने से नही बल्कि हरिद्वार आने से 3 घंटे पहले ही हो चुकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मृत्यु ब्लड कैंसर एवं खून की अत्यधिक कमी के कारण हुई हैं तथा रिपोर्ट में बच्चे के फेफड़ों में पानी नही मिला जिससे स्पष्ट हुआ कि बच्चे की मृत्यु पानी में डूबने से नहीं हुई।