कोर्ट के आदेश पर कलियर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज….करीब एक साल पहले हुआ था एक्सीडेंट…..पुलिस ने नही दिखाई दिलचस्पी, कोर्ट को मामले में लेना पड़ा संज्ञान
पुलिस ने नही दिखाई दिलचस्पी, कोर्ट को मामले में लेना पड़ा संज्ञान
क्लिकउत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर करीब एक वर्ष पूर्व हुए एक्सीडेंट के मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
(फाइल फोटो)
कलियर थाना क्षेत्र के मोहमदपुर पांडा निवासी फिरोज आलम ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि 9 फरवरी 2023 को उसका भाई बाइक से अपनी बहन के घर पर बेडपुर जा रहा था। जैसे वह बेडपुर चौक पर पहुंचा तो सामने से आ रहे मोटर साईकिल सवार दो युवकों ने उसके भाई को टक्कर मार दी। जिसमे पीछे बैठे युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको हायर सेंटर रेफर कर दिया था।
(फाइल फोटो)
कलियर थाने में तहरीर देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। तब पीड़ित के भाई ने कोर्ट का रुख अख्तियार किया। और पीड़ित ने भाई के इलाज में लगने का कारण बताते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने का आग्रह किया था।
कोर्ट ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए कलियर पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए । पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
(थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह)
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।