Blog

झोपड़ी मे सो रहे किसान को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास…पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने दिलदहलना वाली वारदात को दिया अंजाम…..आग लगने से पहले कंटीली झाड़ियां झोपड़ी के दरवाजे पर डाल कर रास्ते भी किया था बंद, पुलिस ने पांच के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज 

आग लगने से पहले कंटीली झाड़ियां झोपड़ी के दरवाजे पर डाल कर रास्ते भी किया था बंद, पुलिस ने पांच के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज 

खबर को सुनिए

 क्लिकउत्तराखंड:-(ब्यूरो) खेत में झोपड़ी डालकर रात के समय सो रहे किसान को दबंगों ने जिंदा जलाने का प्रयास किया। आग की लपटों की चपेट में आने से किसान बुरी तरह से झुलस गया है। आग में बुरी तरफ झुलझने के कारण किसान का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही पुलिस ने पीड़ित किसान की बेटी की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

(फाइल फोटो)

खानपुर थाना क्षेत्र के तुगलपुर निवासी किसान ब्रिजेश कुमार फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेत में बनी झोपड़ी में रात के समय सो रहा था। 20 जनवरी को भी किसान अपने खेत में बनी झोपड़ी में सो रहा था। रात के समय आरोपियों ने कंटीली झाड़ियां झोपड़ी के सामने दरवाजे पर लगा दी।जिससे किसान झोपड़ी से बाहर न निकल पाए। और झोपड़ी में आग लगा दी।

  (फाइल फोटो)

आग लगते किसान उठा तो वह झोपड़ी से बाहर निकलने का प्रयास करने लगा। लेकिन झोपड़ी के दरवाजे पर कंटीली झाड़ियां होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया। और साथ ही आग की चपेट में आकर झुलस गया,और घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद किसानों ने मिट्टी डालकर आग बुझाई और उन्हें बाहर निकाला। किसान को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है पुलिस घटना को पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है।

  (फाइल फोटो)

किसान की बेटी बबली ने खानपुर थाना पुलिस को बताया कि तीन दिसंबर को गांव में मामूली विवाद हो गया था। इसके बाद कुछ लोगों ने उसके पिता, उससे और उसकी भाभी के साथ मारपीट की थी। इसमें कार्रवाई न होने पर उसके पिता ब्रिजेश ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। आरोपी प्रार्थनापत्र वापस लेने का दबाव बना रहा थे लेकिन उसके पिता ने शिकायत वापस नहीं ली। इसके चलते वह उनसे और ज्यादा रंजिश रखने लगे। इसी के चलते झोपड़ी में आग लगाकर उसके पिता की हत्या का प्रयास किया गया हैं।

अब पुलिस ने पीड़ित किसान की बेटी की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

(खानपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल)

खानपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि घायल किसान ब्रिजेश की बेटी बबली की शिकायत पर तुगलपुर निवासी सुरेंद्र, उसके बेटे सचिन व अभिषेक, भाई सोमपाल व भतीजे सौरभ पर जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। किसान का उपचार हरिद्वार के अस्पताल में चल रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!