दरगाह के इमाम को हटाने पर उनके पुत्र को इमाम के लिए नियुक्ति की मांग…स्थानीय लोगों ने दरगाह प्रबंधक को सौपा ज्ञापन..अंदर खाने दूसरे इमाम को ढूंढने पर होगा कड़ा विरोध
अंदर खाने दूसरे इमाम को ढूंढने पर होगा कड़ा विरोध
क्लिकउत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक की साबरी जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल वहीद को सेवानिवृत्त करने के बाद उनके पुत्र हाफिज सऊद की बतौर इमाम नियुक्ति की मांग को लेकर स्थानीय लोगो ने दरगाह प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है। जिसकी एक प्रतिलिपि हरिद्वार जिलाधिकारी को भेजी गई हैं।
(दरगाह प्रबंधक रजिया से मुलाकात करते स्थानीय नगरवासी)
यासिर मियां ,असद मियां , सभासद अकरम साबरी, रईस कुरैशी, डॉक्टर रिजवान, आमिर खान, मुनव्वर साबरी, शफीक साबरी खालिद साबरी, नोमी मिया, जावेद त्यागी समेत अन्य स्थानीय लोगों ने दरगाह प्रबंधक रजिया से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने दरगाह प्रबंधक को ज्ञापन देकर बताया कि लगभग 32 साल बीत चुके हैं यहां पर पेश इमाम के रुप में अब्दुल वहीद द्वारा नमाज अदा कराई जा रहा हैं काफी समय से वह बीमार थे।
(फाइल फोटो हाफिज सऊद)
जिसकी वजह से उनके पुत्र इमाम सऊद लगातार करीब 12 वर्षों से अपने पिता की गैर मौजूदगी में नमाज पढ़ाते आ रहे हैं। और वर्तमान में भी इमाम सऊद को ही पेश इमाम के रुप में नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय पहले इमाम अब्दुल वाहिद को इस कारण से हटा दिया गया कि उनकी उम्र 65 वर्ष हो चुकी है। जिसका कोई औचित्य नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि इस्लाम में इमाम के रिटायरमेंट की कोई सीमा नही हैं।
और उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि अगर वर्तमान हाफिज सऊद को हटाकर किसी दूसरे ओर इमाम को रखने की प्रकिया अमल में लाई गई तो इसके खिलाफ सभी क्षेत्र वासियों द्वारा इसका विरोध किया जायेगा। इस दौरान मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने दरगाह प्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर हाफिज सऊद को वर्तमान इमाम के लिए नियुक्ति की मांग की। और साथ ही हरिद्वार जिलाधिकारी को पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई हैं।