मोबाइल में कैद था मौत का भेद…इंस्ट्राग्राम चैट और कॉल रिकॉर्डिंग से खुला हत्या का राज…प्रेमिका की बेवफाई के कारण आशिक ने लगाया था मौत को गले, पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर मामले का किया पर्दाफाश
प्रेमिका की बेवफाई के कारण आशिक ने लगाया था मौत को गले, पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर मामले का किया पर्दाफाश
क्लिकउत्तराखंड:-(ब्यूरो) बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व हाईवे के किनारे खून से लथपथ युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी।
(फाइल फोटो)
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भिजवाया था। और मृतक युवक की मां की तहरीर के आधार पर आठ लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
(फाइल फोटो)
जिसमे मृतक की मां सविता निवासी अम्बेडकर मार्केट थाना बहादराबाद द्वारा शिकायती प्रार्थनापत्र देकर विपक्षी विकास, सचिन, सुधांशु, रोबिन्स आदि अम्बेडकर मार्केट बहादराबाद निवासी 08 लोगों पर 14 जनवरी को अपने पुत्र संजीत की हत्या करने का आरोप लगाए गए थे।
जांच शुरु हुई तो पुलिस ने परत दर परत पर मामले का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन की गहनता से पड़ताल करने पर इंस्टाग्रम चैट, कई ठोस इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जुटाए। पुलिस के मुताबिक मृतक संजीत विगत 3 माह से अपने पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग मे था। दोनो एक साथ घर से बिना बताए चले गए थे लेकिन अगले ही दिन वापस लौट आए। परिवारों की सहमति से दोनों अपने-अपने घर चले गए थे।
संजीत के बार बार मिलने और बात करने की कोशिश करने पर युवती ने मिलने से मना कर शादी कहीं और करने की बात कही। अवसाद में आकर मृतक संजीत ने हाथ की नस काट फोटो युवती को भेजे लेकिन बेवफा प्रेमिका ने बात न मानते हुए उसको और मरने के लिए उकसाया। वही पुलिस ने मामले का खुलासा करते प्रेमिका को गिरफ्तार किया हैं और हत्या की धाराओं को आत्महत्या में तामीर कर दिया।
पुलिस टीम में सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर, बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड, बाजार चौकी इंचार्ज प्रदीप राठौर, कानि० संतोष रावत, कानि० विकास थापा, महिला कानि० प्रीति गौतम शामिल रहे।