गौकशी की सूचना पर दौड़ी कलियर पुलिस..सिंचाई विभाग के खंडहर वाले स्टोर में चल रही थी गौकशी…भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए गौ तस्कर
भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए गौ तस्कर
क्लिक👆उत्तराखंड:-(एस०के० सिंह/बुरहान राजपुत)
कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड कला श्मशान घाट के पास सिंचाई विभाग के बने स्टोर में गौकशी की सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी। भनक लगते ही आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले।पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मांस और गौकशी के उपकरण समेत एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। गौकशी की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
कलियर थाना पुलिस को सूचना मिली कि मेहवड कला श्मशान घाट के पास सिंचाई विभाग के बने स्टोर में गौकशी हो रही है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह, एसएसआई आमिर खान मय फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगने पर आरोपी आनन फानन में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मांस, एक छुरी, चप्पल व एक मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया गया लेकिन उनका कुछ पता नही चल सका। उधर गौकशी की सूचना पर मेहवड कला के ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए और आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की। वही पुलिस जांच में जुटी है, और आरोपियों की तलाश कर रही है।
(थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह)
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि गौकशी की सूचना पर मौके पर गौ मांस और गौकशी के उपकरण बरामद हुए हैं। और साथ ही एक मोबाइल फोन मिला हैं। अभी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।