उत्तराखंडरुड़कीवीडियोहरिद्वार

टूटी उम्मीदों पर सभासद नाजिम त्यागी का मरहम: बड़े धुरंधर जहां हुए फेल, नाजिम त्यागी ने कर दिया खेल 

नगरवासी बोले: बेटा हमारा परिवार की तरह रखता हैं ख्याल, मुश्किलों में हर दम खड़ा रहता हैं साथ...(देखिए वीडियो)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) लंबे समय से परेशानियों की मार झेल रहे कलियर नगरवासियों, जायरीनों और स्थानीय लोगों के लिए राहत भरी खबर हैं।

कलियर में नई स्टील गर्डर पुल की एप्रोच क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन कोई उम्मीद हाथ नहीं लगी।

सभासद नाजिम त्यागी

टूटी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए सभासद नाजिम त्यागी ने अपने स्तर से अधिकारियों को अवगत करवाया। और साथ ही पल-पल क्षतिग्रस्त एप्रोच को ठीक कराने के लिए अधिकारियों से अपडेट लेते रहे।

आखिरकार उनकी मेहनत रंग ले आई हैं। पिटकुल संस्थान के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त एप्रोच की मरम्मत करा दी हैं। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली हैं।

नगरवासी बोले, सभासद नाजिम त्यागी हमारा परिवार की तरह ख्याल रखता हैं जोकि हर मुश्किलों में हर दम साथ खड़ा रहता हैं। वही उन्होंने कहा कि अन्य जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं। विकास की ओर उनका कोई ओर ध्यान नहीं हैं।

वही सभासद नाजिम त्यागी ने बताया कि नई गंगनहर पर बनाए गए स्टील गर्डर पुल की एप्रोच पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी, लोगों के दर्द को देखते हुए संबंधित संस्थान के अधिकारियों से वार्ता की गई। जिसके बाद अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त एप्रोच की मरम्मत करा दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!