मंगलौर में कावंड़ियों ने मचाया तांडव: कांवड़ से टकराई विशेष समुदाय की कार, कांवड़ियों ने कार में की तोड़फोड़, कार में सवार महिला और बच्चों पर कांवड़ियों ने खूब बरसाए डंडे
आरोप: विवाद के बाद धार्मिक नारे लगते हुए हुडदंगियों ने माहौल खराब करने की कोशिश......
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने गंतव्य को जा रहे कुछ कावंड़ियों ने हाइवे से आ रही कार टकराने पर हमला बोल दिया और गाड़ी को घेरकर खूब डंडे बरसाए।
इसके बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ करते कार में सवार महिला और बच्चों पर जमकर डंडे बरसाए। स्थानीय लोगों का आरोप हैं इस घटना के बाद विवाद ओर अधिक बढ़ गया।

वहीं आरोप हैं कि हुड़दंगियों ने धार्मिक नारे लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश की। लेकिन गनीमत रही कि पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए किसी तरह विवाद को शांत कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक बिझौली निवासी मुस्लिम समुदाय का एक युवक अपने परिवार के संग मंगलौर की ओर आ रहे था। बताया जा रहा है इस दौरान उसकी कार हरिद्वार से आ रही कांवड़ से टकरा गई।
जिसके चलते आक्रोशित कांवड़ियों ने तांडव मचाते हुए कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी और साथ ही कार सवार चालक और उसमें मौजूद महिला और बच्चों के साथ भी कांवड़ियों ने जमकर मारपीट की।
इसी दौरान कार के पीछे आ रहे पुलिसकर्मी ने तप्ता दिखाते हुए सूचना पुलिस और आला अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने बामुश्किल कांवड़ियों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया गया।
कावंड़ में कार टकराने से विवाद हो गया था। लेकिन पीछे से आ रहे पुलिसकर्मी की तृप्ता के चलते सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस के बमुश्किल समझने के बाद विवाद शांत हो पाया। जिसके चलते बड़ा बवाल होने से टल गया।…. मंगलौर सीओ विवेक कुमार