ईमानदार पुलिस वाला: ईमानदारी का पैगाम लेकर दूसरे राज्य पहुंचा उत्तराखंड पुलिस का जवान…..
इस थाने में तैनात, कई जटिल खुलासों में रही अहम भूमिका...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) अक्सर पुलिसकर्मियों को शक की निगाहो से देखा जाता है लेकिन उत्तराखंड पुलिस विभाग में कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं। जिन्होंने अन्य प्रदेशों में भी मित्र पुलिस का नाम रोशन किया है।

ऐसा मामला पिरान कलियर थाना क्षेत्र से सामने आया हैं। जहां पर पिरान कलियर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी ने ईमानदारी की मिशाल पेश की हैं। हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी ईमानदारी का पैगाम लेकर पंजाब पहुंचे और महिला का गुम हुआ बैग वापस लौटाया। जिसमे कई अहम दस्तावेज के साथ नगदी और दवाइयां थी।
जानकारी के मुताबिक कलियर घूमने आई फतेहगढ़ पंजाब निवासी महिला अफरोज बानो का बैग रिक्शे में छूटने पर उसके द्वारा थाना कलियर पर सूचना दी गई। जिसमें उसका मोबाइल, नगदी, दवाइयां व कपड़े थे। काफी देर तक छानबीन करने पर बैग न मिलने पर महिला अपने घर वापस पंजाब चली गई।

थाना कलियर में तैनात तेज तर्रार हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी द्वारा दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की मदद से महिला का बैग ढूंढकर फतेहपुर पंजाब जाकर महिला को बैग वापस लौटाया। बैग वापस मिलने पर महिला द्वारा कांस्टेबल सोनू कुमार व हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया।
हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी की कई जटिल खुलासों में रही अहम भूमिका…..

पिरान कलियर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। और अक्सर जब भी थाने में कोई जटिल स्थिति उत्पन्न होती हैं। या फिर कोई खुलासा करना होता हैं तो वह अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।

बीते दिनों बकरी चराने के लिए जंगल गया एक मासूम बच्चे का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। इस मामले में हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर कई अहम सुराग इकट्ठा कर पूरे प्रकरण का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाई थी।

वहीं हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी की मदद से पुलिस ने कई गौ तस्कर, नशा तस्कर, अवैध असलहो की तस्करी समेत अन्य अनैतिक कार्य करने वालों का भंडाफोड़ किया हैं।