कलियर से अकरम प्रधान की पत्नी को टिकट मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने दरगाह में पेश की “चादर”
कार्यकताओं ने फूल, मालाओं और आतिशबाजी के साथ अकरम प्रधान का किया भव्य स्वागत, समर्थकों में जश्न

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से हाजरा बानो के नाम पर मोहर लगने से पार्टी कार्यकताओं और उनके समर्थकों में खुशी की लहर हैं।

देर शाम पूर्व प्रधान अकरम का सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकताओं और समर्थकों ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद उन्होंने दरगाह साबिर पहुंचकर अकीदत के फूल और चादर पेश किए।

नगर पंचायत पिरान कलियर से कांग्रेस समर्थित अकरम प्रधान की पत्नी हाजरा बानो का अध्यक्ष पद पर नाम फाइनल होते ही समर्थकों में जश्न का माहौल हैं।
टिकट घोषित होते ही उनके समर्थकों ने पीपल चौक पहुंचकर ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ अकरम प्रधान का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान समर्थकों जमकर आतिशबाजी की।
जिसके बाद उन्होंने दरगाह साबिर पाक में हाजिरी पेश कर अकीदत के फूल और चादर पेश की। और जीत की दुआएं मांगी। इस दौरान गुलाम साबिर, बाबू, वसीम, दिलशाद, शहजाद, अयूब, मुबारिक, साजिद, समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों मौजूद रहे।