कलियर में निर्दलीय प्रत्याशी पति नाजिम त्यागी का मेगा डोर टू डोर प्रचार
मील का पत्थर साबित हो रहा चुनावी रण, अंतिम चरण में नाजिम त्यागी का ताबड़तोड़ प्रचार.....
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) प्रदेश में निकाय चुनाव होने में महज गिनती भर के दिन रह गए हैं। ऐसे में गाली मोहल्लों में जोर शोर से प्रचार प्रसार का दौर जारी है, वहीं अंतिम चरण में प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं।
इस दौरान नगर पंचायत पिरान कलियर में निर्दलीय प्रत्याशी नगमा के पति नाजिम त्यागी ने भी अपने समर्थकों के साथ चुनाव के अंतिम चरण में अपना जलवा दिखाते हुए मेगा डोर टू डोर प्रचार किया और वोट की अपील की।
नाजिम त्यागी की सरलता उनका स्वभाव ने साबित कर दिया हैं कि जनता के दिलों में उनके लिए कितना प्यार और स्नेह हैं।
क्योंकि इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है जब नाजिम त्यागी नगर के गली मोहल्ले में जाते हैं तो उनके पीछे उनके समर्थकों का करवा जुड़ जाता है। वहीं नाजिम त्यागी चुनावी दंगल में बड़े धुरंधरों के मंसूबों पर पानी फेर सकते है।