Blog

धर्मनगरी से बदमाशो का होगा सफाया, फिर पुलिस और बदमाशों बीच मुठभेड़

जवाबी फायरिंग में दो बदमाशो को लगी, एसएसपी मौके पर पहुंचे

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)

हरिद्वार सिडकुल थाना क्षेत्र में झगड़े के बाद फैक्टरी के अंदर घुसकर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों की शुक्रवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी हैं।

(फाइल फोटो)

पुलिस ने दोनों आरोपियों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वही कुछ दिन पहले भी डकैती प्रकरण में शामिल बदमाशो की पुलिस के साथ मुठभड़े हो गई थी। जिसमे एक बदमाश की मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार की रात सिडकुल क्षेत्र में कर्मचारियों के दो गुटों में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद बागपत निवासी आयुष तोमर और कपिल विश्नोई ने तमंचे से फायरिंग कर डाली थी। जान बचाने के लिए कर्मचारी जब एकम्स फैक्टरी के अंदर घुसे तो आरोपी पीछा करते अंदर ही जा पहुंचे थे और वहां भी फायरिंग कर दी थी, जिससे फैक्टरी में अफरा तफरी मच गई थी।

छर्रे लगने से फैक्ट्री कर्मचारी हुए थे घायल(फोटो)

घटना में छर्रे लगने से फैक्टरी के सुपरवाइजर सहित पांच से अधिक लोग घायल गए थे। सिडकुल पुलिस रात से ही बदमाशों की खोजबीन में जुटी हुई थी। शुक्रवार की सुबह सिडकुल क्षेत्र में पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में चेकिंग कर रही थी।

जवाबी गोली से घायल हुआ बदमाश(फोटो)

तभी एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो बदमाशों के पैरों में गोली जा लगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया। पुलिस के मुताबिक आयुष तोमर के खिलाफ अलग अलग थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं।

वही मुठभेड़ के दौरान झाड़ियों का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गया हैं। जिसकी धरपकड़ के लिए जिले भर में कांबिंग की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!