नाई की दुकान में मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील
बाल कटवाने को लेकर आरोपियों ने युवक पर उस्तरे और ईट से किया जानलेवा हमला, युवक गंभीर रूप से घायल
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नाई की दुकान में मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। आरोप हैं कि चार युवकों ने बाल कटवाने के लिए आए एक युवक पर उस्तरे और ईट से जानलेवा हमला करते हुए उसको लहूलुहान कर दिया।
(फाइल फोटो)
वही मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को इलाज के अस्पताल भर्ती में कराया। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवक को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। पुलिस ने युवक के चचेरे भाई की तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं।
(फाइल फोटो)
मिली जानकारी के मुताबिक खानपुर थाना क्षेत्र के याहियापुर गांव निवासी गोविंद लक्सर की एक निजी फैक्ट्री में ड्यूटी से घर लौट रहा था जैसे वह रास्ते में प्रहलादपुर गांव स्थित नाई की दुकान में बाल कटवाने के लिए रुका। और दुकान में कुर्सी पर जाकर बैठ गया।
(फाइल फोटो)
इसी दौरान प्रहलादपुर निवासी दीपक, अंकित, शुभम व पंकज, नाई की दुकान पर आए। आरोप है कि उन्होंने कहा कि यह हमारा गांव हैं और पहले अपने बाल कटवाने की बात कहते हुए गोविंद को कुर्सी से जबरन खड़ा करने लगे।
(फाइल फोटो)
जब गोविंद ने उनसे पहले आने की बात कहते हुए पहले बाल कटवाने की बात कही। गुस्साए युवकों ने नाई की दुकान से उस्तरा उठाकर गोविंद के पेट में हमला कर दिया। जिसके कारण गोविंद लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया।
(फाइल फोटो)
आरोप हैं कि आरोपी युवक यही तक नही रुके। आरोपियों ने ईंट से उसके सिर पर वार किए। जिसके बाद शोर मचाने पर आसपास के लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। और आरोपी युवकों का झुंड वारदात के अंजाम देकर मौके से भाग गया।
(फाइल फोटो)
इसी बीच किसी ने घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर उसके परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन घायल को लक्सर सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। वही पुलिस ने घायल युवक गोविंद के चचेरे भाई की तहरीर पर चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।