
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं, जहां पर बीमार गाय को गलत इंजेक्शन लगाने के बाद गाय का दूध पीने से परिवार के चार लोगों की जान आफत में पड़ गई।
पीड़ित ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोपित फर्जी पशु चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। 
थाना क्षेत्र के सुलेख चंद्र निवासी धनौरी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि वह लघु किसान हैं। जो पशुओं को पालकर व गाय भैंस का दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता हैं। बीते 24 नवंबर 2024 को उसकी गाय बीमार हो गई। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति पशुओं के डॉक्टर ललित के पास पहुंचा और अपनी गाय के इलाज की बात कही।
जिसके बाद आरोपित ललित ने तीन इंजेक्शन गाय को लगा दिए। और कहा कि शाम तक तुम्हारी गाय बिल्कुल ठीक हो जाएगी। आरोप है जैसे ही पीड़ित और उसके परिवार के लोगों ने शाम के समय गाय का दूध पिया। तो वह बेहोश हो गए। जिसके बाद पड़ोसी उसको और उसके परिवार के लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि उसके और उसके परिवार ने कोई तरल पदार्थ पिया है जिसके कारण ये हालत हुई हैं। इसी बीच 3 दिनों के भीतर उसकी गाय भी मर गई।

आरोप है कि जब आरटीआई के तहत पशु चिकित्सक ललित की जानकारी मांगी गई तो डॉक्टर फर्जी निकला। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में बताया कि जिसके बाद पीड़ित पुलिस और आला अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंचा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके कारण उसने कोर्ट की शरण ली।
कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए कलियर पुलिस ने आरोपित पशु चिकित्सक ललित निवासी मानक मजरा थाना भगवानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



