कांवड़ यात्रा 2025 में फिर तांडव: क्रिस्टल वर्ल्ड के समीप कांवड़ियों ने मचाया तांडव, तोड़ी कार, एक कांवड़ियां घायल
सीओ, कोतवाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा, कांवड़ियों ने गंगाजल खंडित होने पर मचाया हुड़दंग......(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
बहादराबाद थाना क्षेत्र के क्रिस्टल वर्ल्ड के समीप कांवड़ियों ने जमकर तांडव मचाया। इस दौरान कांवड़ियों ने कार की टक्कर लगने से गंगाजल खंडित होने पर कावड़िए की ही कार में तोड़फोड़ करते हुए जमकर लाठी डंडे व ईट पत्थर बरसाए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने तुरंत मोर्चा संभाला। और तोड़फोड़ करने वाले हुड़दंगियों को हिरासत में लेकर चौकी पहुंची।
जानकारी के मुताबिक कांवड़ियां रवि निवासी गंगोह हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने साथियों के साथ अपने गंतव्य को जा रहे थे जैसे ही वह अपने साथियों के साथ क्रिस्टल वर्ल्ड के समीप पहुंचे। इसी दौरान पीछे से आ रही बरेजा कार ने उसको टक्कर मार दी।
जिससे रवि कांवड़ियां घायल होने के साथ साथ उसका गंगाजल खंडित हो गया। आक्रोशित कांवड़ियों ने जमकर हंगामा काटते हुए बरेजा कार में लाठी डंडों व ईट- पत्थरों से जमकर तोड़फोड़ कर दी जिसके कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं देखते देखते जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सूचना मिलते ही ज्वालापुर सीओ अविनाश वर्मा, बहादराबाद कोतवाल नरेश राठौर,शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया।
लेकिन कांवड़िए नहीं मानने पर पुलिसकर्मियों ने सख़्ताई बरतते हुए मामला शांत कराया। और कार में तोड़फोड़ करने वाले हुड़दंगियों को हिरासत में लेकर शांतरशाह चौकी पहुंची। वहीं पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

कोतवाल नरेश राठौर ने बताया कि कार में तोड़फोड़ और हाइवे पर जाम लगने वाले के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही हैं। वहीं उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्रा में हुड़दंग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।