नहीं चला “गुजिया” का “खेल”, विधायक प्रदीप बत्रा फिर हुए फेल, पत्रकारों ने नकारा “गुजिया सम्मान”
सार्वजनिक रूप से माफी मांगे विधायक, नहीं तो आंदोलन रहेगा जारी... महानगर प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र उर्फ बिल्लू रोड

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा “गुजिया” लेकर पत्रकारों को मनाने के लिए उनके दरबार में पहुंचे।

लेकिन गुजिया के खेल में विधायक प्रदीप बत्रा एक बार फेल हो गए। अपनी जिद पर अड़े पत्रकारों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा तो विधायक प्रदीप बत्रा भाग खड़े हुए।
लेकिन पत्रकार एकता ने एकजुट होकर बैठक कर यह फैसला लिया हैं कि जब तक विधायक प्रदीप बत्रा और रुड़की महापौर अनीता अग्रवाल सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेते तो तब उनके खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।
गौर तलब हैं कि बीते सोमवार को रुड़की में बोर्ड बैठक के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा पर पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की करते हुए अभद्रता का आरोप लगा था। जिसको लेकर जिलेभर के पत्रकारों में भारी आक्रोश पनप रहा है।
और जगह जगह विधायक प्रदीप बत्रा के पुलते दहन किए जा रहे हैं।

तीन दिन के बाद विधायक प्रदीप बत्रा “गुजिया” लेकर पत्रकारों के दरबार में पहुंचे। जहां पर पत्रकारों ने उनका गुजिया सम्मान ठुकराते हुए हुए उनको सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा। जिसको लेकर विधायक प्रदीप बत्रा बगले झांकने लगे। और मौके से भाग खड़े हुए।

वहीं महानगर प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र उर्फ बिल्लू रोड ने कहा कि जब तक विधायक प्रदीप बत्रा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक उनके खिलाफ ऐसे आंदोलन जारी रहेगा। वहीं पत्रकार रियाज कुरैशी ने कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा के समर्थक और कार्यकर्ता मनगढ़ंत बाते मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा जब तक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते हैं। तब तक पत्रकार संगठन और जिलेभर के पत्रकार उनको माफ नहीं करेंगे। इस दौरान रुड़की प्रेस क्लब के अध्यक्ष बबलू सैनी, अखिलेश, पुनीत रोहिल्ला, राहुल, रियाज कुरैशी, नसीम मलिक, हरि ओम गिरी, दीपक अरोड़ा, सुभाष सक्सेना, मनीष ग्रोवर समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।