चेकिंग से परेशान स्थानीय लोगो ने कलियर पुलिस को सौंपा ज्ञापन
पीपल चौक की दो किलोमीटर की परिधि के बाहर चेकिंग अभियान करने की मांग

क्लिक👆उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर में पीपल चौक पर चेकिंग के नाम पर स्थानीय वाहन चालक इन दिनों घनचक्कर बन रहे हैं। चेकिंग से परेशान स्थानीय लोगो ने पुलिस से पीपल चौक की दो किलोमीटर की परिधि के बाहर चेकिंग अभियान चलाने का आग्रह किया है।
सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष मौसम अली समेत अन्य स्थानीय लोगों ने कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक को लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि पीपल चौक पर चेकिंग अभियान से स्थानीय नगरवासी काफी परेशान हैं अगर कलियर, महमूदपुर, बेडपुर, मुकर्रबपुर, रहमतपुर के स्थानीय नगर वासियों को नई गंगनहर का पुल पार कर पीपल चौक जाना पड़े तो उसको हेलमेट की आवश्कता पड़ती है।
और साथ ही चेकिंग का सामना करना पड़ता हैं। जिसके कारण पुलिस की वाहन चेकिंग से स्थानीय नगर वासी काफी परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से पूर्व की भांति चेकिंग अभियान पीपल चौक से लगभग दो किलोमीटर की परिधि से बाहर रुड़की रोड और धनौरी रोड पर चेकिंग अभियान चलाने का आग्रह किया हैं।
एसएसआई आमिर खान ने कहा कि स्थानीय लोगों को चेकिंग के नाम पर किसी को परेशान नही किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की सभी हेलमेट लगाकर रोड पर निकले। और यातायात सुरक्षा सम्बंधित नियमों का पालन करें।ज्ञापन देने वालो में हाजी खालिद साबरी,शाहरुख मलिक,राशिद अली, जावेद,मोहसीन,अमीन,जरीफ,अफसर ,आशु,गुलबहार आदि शामिल रहें।