क्राइम

नशे का ट्रांजिट पॉइंट बनी धर्मनगरी, एक्शन में हाइटेक पुलिस, कही शाहरुख तो कही चांद बाबा और बॉबी गिरफ्तार

एक्शन के बाद भी नशा तस्कर नहीं आ रहे हैं अपनी हरकतों से बाज, कैसा होगी 2025 तक नशा मुक्ति देवभूमि?...(पढ़िए खबर)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 नशा मुक्ति अभियान के सपने को गति देने के लिए हरिद्वार जिले की पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी

कार्यवाही की जद में आए आरोपियो को पुलिस सलाखों के पीछे भेज रही हैं। लेकिन अवैध नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते देवभूमि में नशा तस्कर अपनी जड़े जमा रहे हैं।

फाइल फोटो

वही पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल के सख्त दिशा-निर्देश पर पुलिस धर्मनगरी में आए दिन नशा तस्करों की कमर तोड़ने में लगी हुई हैं। नशा तस्करों के खिलाफ हरिद्वार जिले में आज यानी मंगलवार को हुई कार्यवाही में खानपुर, पिरान कलियर और लक्सर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। पुलिस की अलग-अलग कार्यवाही में नशा तस्करों से भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की हैं।

लक्सर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही…

लक्सर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए एक नशे के धंधेबाज को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 192 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलो की खेप बरामद की हैं। पूछताछ के दौरान नशा तस्कर ने अपना शाहरुख पुत्र शराफत निवासी मोहल्ला ढाबा सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर बताया।

फाइल फोटो

उसने बताया कि मोटे मुनाफे के चक्कर में गैर कानूनी कार्य करते हैं। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित नशा तस्कर को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

पिरान कलियर थाना पुलिस की कार्यवाही…

फाइल फोटो

नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए कलियर पुलिस ने भी चरस की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को पुलिस क्षेत्र में चेंकिग कर रहे थी इस बीच अब्दाल शाह रोड पर सरकारी ट्यूबवेल के पास झुग्गी-झोपड़ियों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगा।

पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली जिसमें उसके पास से 103 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रहबर अली उर्फ चांद बाबा निवासी अब्दाल साहब रोड कलियर बताया। उसने बताया कि वह चरस का आदि है और मुनाफे के चक्कर में इसकी बिक्री भी करता है।

खानपुर थाना पुलिस की कार्यवाही…

खानपुर थाना पुलिस भी नशा मुक्ति अभियान को लेकर लगातार कार्यवाही कर रही हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुरकाजी बोर्डर के समीप से चेकिंग के दौरान 5 लीटर कच्ची शराब की खेप बरामद की हैं। वही पुलिस ने बॉबी नाम के व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

कैसा होगी 2025 तक नशा मुक्ति देवभूमि?

फाइल फोटो

पुलिस एक्शन के बाद भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण लगातार नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं। फिर भी अवैध नशा तस्करों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

(फाइल फोटो)

जिसके बाद सवाल उठने लाज़िम हैं कि आखिरकार 2025 तक कैसे नशा मुक्ति देवभूमि होगी। या फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो सपना देखा हैं वह एक सपना बनकर रहे जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!