पत्नी ने फोड़ा पति का सिर: आधी रात में मची चीख-पुकार, पड़ोसियों ने बचाई पति की जान
प्रेमी से बात करने की रोकटोक के चलते पत्नी ने खोया आपा, पिटाई कर पति को किया अधमरा, पहुंचाया अस्पताल....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) अक्सर अपने पढ़ा और सुना होगा कि पति ही परमेश्वर होता हैं। लेकिन जब उसी पति की जान आफत में पड़ जाए तो भला पति बेचारा अपना दुखड़ा किसे सुनाए।

ऐसा ही हैरतअंगेज मामला कलियर थाना क्षेत्र से सामने आया हैं। जहां पर एक महिला ने प्रेमी से बातचीत करने की रोकटोक के चलते अपना आपा खो बैठी और आधी रात में जब पति सो रहा था तो पत्नी ने अपने पति के सिर पर लोहे की पटड़ी से जान से मारने की नियत से कई प्रहार किए। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसियों और परिजनों ने पीड़ित को बमुश्किल बचाया।

जानकारी के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र के रांघडवाला में पीड़ित गोविंद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 07 फरवरी की देर शाम उसकी पत्नी किसी व्यक्ति से बात कर रही थी।

इसी दौरान जब पीड़ित पति ने व्यस्त होने का कारण पूछा तो उसकी पत्नी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई और लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। और कहा कि मैं तुझसे शादी नहीं करना चाहती थी और मेरी शादी जबरदस्ती हुई हैं। इसके साथ ही उसकी पत्नी ने उसके साथ गली गलौज करते अभद्रता करने लगी।

आरोप हैं कि इसी दौरान जब वह रात में सो रहा था तो उसकी पत्नी ने जान से मारने की नियत से लोहे की पटड़ी से कई वार किए। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसियों और परिजनों ने पीड़ित को बमुश्किल बचाया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित पति की तहरीर के आधार पर उसकी पत्नी स्नेहा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।