कलियर दरगाह परिसर बना जंग का अखाड़ा
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मास्टरनी जी” के राज में व्यवस्था पटरी से उतर गई हैं। या फिर ये कहा जाए कि गैब से दरगाह का निजाम चल रहा हैं। नहीं तो कही पर भी व्यवस्था धरातल पर दिखाई नहीं दे रही हैं।
ऐसा ही मामला एक बार फिर से दरगाह परिसर से सामने आया। जहां पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा ने वायरल वीडियो के आधार पर युवकों के झुंड में हुई हाथापाई और मारपीट के बाद कलियर दरगाह साबिर पाक का औचक निरीक्षण किया।
और दरगाह प्रबंधक रजिया समेत पीआरडी जवानों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा जैसे ही निरीक्षण करके वापस रुड़की लौटे।
तभी एक बार फिर से दरगाह परिसर में महिला और पुरुष के बीच जमकर मारपीट और हाथापाई हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन सवाल बरकरार हैं कि आखिर दरगाह की अव्यवस्थाओं का जिम्मेदार कौन है?