Blog
Breaking: कलियर अध्यक्ष पद पर वार्ड एक से लेकर वार्ड 04 तक गिनती पूरी
हाथी मचा रहा हैं धमाल, पीछे पीछे अलमारी, लगातार बढ़ रही हैं लीड
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कलियर नगर पंचायत चुनाव में वार्ड 01 से वार्ड 04 की गिनती जारी हैं। बसपा प्रत्याशी समीना पत्नी सलीम प्रधान को 1233 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो को 393, निर्दलीय प्रत्याशी मुंसरीना चाची शफक्कत अली को 518, नगमा पत्नी नाजिम त्यागी 462 वोट मिले हैं।