मतदान शुरू: जिलेभर में मतदाताओं में काफी उत्साह, कलियर में सुबह से ही मतदाता लाइन लगाकर वोट डालने के लिए पहुंचे
आज पेटी में बंद हो जाएगा प्रत्याशियों का भाग्य
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव हैं। निकाय चुनाव के लिए वोटिंग आज सुबह 8 बजे शुरू हो गई। इस बार 30 लाख से ज्यादा वोटर निकाय चुनाव में वोट डालेंगे और 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
वहीं अगर बात की जाए पिरान कलियर नगर पंचायत सीट की तो इस सीट पर सुबह से ही मतदाता लाइन लगाकर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा हैं।
आज कलियर में छह अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों समेत दर्जनों सभासदों पद के प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में कैद हो जाएगा।
जिसके बाद आगामी 25 जनवरी को कलियर को अपना चेयरमैन और वार्ड वासियों को अपना सभासद मिल जाएगा।
आपका अपना न्यूज पोर्टल Click Uttarakhand News सभी मतदाताओं से अपील करता हैं। नगर निकाय चुनाव में सभी मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग अवश्य करे। और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार जरूर बने।