Blog
कलियर का चुनावी दंगल: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वार्ड 04 में हाथी की धमक, शहजाद और नोमी की जोड़ी ने विरोधियों की बढ़ाई टेंशन
दोनों युवाओं की जोड़ी ने बैलेट पेपर लेकर भाभी खेरुनिशा के लिए किया प्रचार प्रसार
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) 2025 निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार पर ब्रेक लग गया हैं। नगर पंचायत पिरान कलियर में भी प्रत्याशियों ने प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दीं।
वहीं नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड 04 में भाभी खेरुनिशा के लिए एडवोकेट शहजाद अली और नोमी मियां की जोड़ी ने विरोधियों की टेंशन बढ़ा दी हैं।
दोनों युवाओं की जोड़ी ने अंतिम दिन वार्डवासियों के घर घर जाकर दस्तक देकर “हाथी चुनाव चिन्ह” पर मोहर लगाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने बैलेट पेपर लेकर भाभी खेरुनिशा के लिए प्रचार प्रसार किया।
और साथ ही दोनों प्रचारकों ने अंतिम दिन गेंद एक बार फिर अपने प्रत्याशी के पाले में गिरा दी हैं। वहीं भाभी खेरुनिशा को जनता की ओर से भी उनको भरपूर समर्थन मिल रहा है।