कलियर पुलिस को मिली सफलता, 24 घंटे के भीतर दबोचा चोर
दिनदहाड़े बंद घर का ताला तोड़ कर ज्वैलरी चोरी की घटना को दिया था अंजाम

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) धनौरी चौकी क्षेत्र में दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे आभूषण पर हाथ साफ करने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया है।

पुलिस ने चोरी के आभूषण के साथ आरोपी को धर दबोचा।

थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि धनौरी चौकी क्षेत्र के शिवदासपुर उर्फ तेल्लीवाला गांव निवासी मिथुन सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था।

कि शनिवार की सुबह वह ड्यूटी पर सिडकुल गया था। और उसकी पत्नी और माता खेत में काम के लिए गई हुई थी। जब शाम को उसकी मां और पत्नी खेत से वापिस आई तो घर का ताला टूटा पड़ा था।

और अंदर अलमारी भी खुली हुई थी। जिसमे हजारों रूपए के सोने चांदी आभूषण गायब थे। जिसको अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।

दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर हुई चोरी की सनसनीखेज वारदात को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में टीम का गठन किया। गठित टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। तो टीम को सफलता हाथ लग गई।

चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज की टीम ने 24 घंटे के भीतर ही चोरी के आरोपी शावेज पुत्र बड़ी मस्जिद तेल्लीवाला को गांव के जंगल से ही चोरी के माल के साथ दबोच लिया। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धाराओं की बढ़ोतरी की करते हुए कोर्ट के समक्ष पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल अमित कुमार, वसीम शामिल रहे।