ब्रेकिंग न्यूज: 24 घंटे के भीतर पुलिस की बदमाशों के साथ दूसरी मुठभेड़
चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर बदमाश ने झोंका था फायर, जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली
क्लिक उत्तराखंड,:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में 24 घंटे के भीतर पुलिस की बदमाश के साथ दूसरी मुठभेड़ हो गई हैं। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी हैं।
बताया जा रहा हैं कि पथरी थाना पुलिस सुभाषगढ़ बुढ्ढाहेड़ी के पास चेकिंग कर रही थी चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कार सवार एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।
पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके कारण बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने मौके से बदमाश को दबोच कर अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम बिट्टू पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम जटोल दामोदरपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया हैं ओर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
वहीं बुधवार की देर रात भी मोटर साइकिल सवार एक स्मैक तस्कर ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। जिसमे जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया था।