
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों और उनके करीबियों ने प्रचार तेज कर दिया हैं। एक ओर जहां प्रत्याशी लाउडस्पीकर या साउंडबॉक्स से दिन रात वाहनों से प्रचार करा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर प्रत्याशियों के करीबियों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
चुनावी सरगर्मियों के बीच वार्ड 04 से बसपा प्रत्याशी खेरुनिशा के लिए एडवोकेट शहजाद अली घर घर दस्तक दे रहे हैं। देर रात एडवोकेट शहजाद अली अपने समर्थकों के साथ दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज कुद्दुशी साबरी से मुलाकात की।
इस दौरान सज्जादा परिवार ने सहयोग करने की बात कही। और उनके पक्ष में वोट देने आश्वासन दिया। जिसके बाद एडवोकेट शहजाद अली ने दमखम के साथ अपने समर्थकों के साथ घर घर दस्तक दी और भाभी खेरुनिशा के चुनाव चिन्ह हाथी पर मोहर लगाने की अपील की।
——————————————–
समाजसेवी खालिद साबरी की पुत्रवधू हैं बसपा प्रत्याशी खेरुनिशा……

आपको बता दे कि वार्ड 04 से बसपा प्रत्याशी खेरुनिशा समाजसेवी खालिद साबरी की पुत्रवधू हैं। खालिद साबरी ने दरियादिली दिखाते समाज के एक वर्ग को श्मशान घाट के लिए निःशुल्क भूमि से दी थी।

इसके अलावा उन्होंने कई सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर हिस्सा लेते हैं। समाजसेवी खालिद साबरी और एडवोकेट शहजाद अली की सरल और उनके व्यवहारिक वार्डवासियों का दिल मोह लिया हैं।