बेऔलाद बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से क्या पुलिस उठा पाएगी पर्दा?
बुजुर्ग महिला की मौत के बाद खुला राज? धोखाधड़ी जालसाजी कर वसीयत नाम करना और बैंक अकाउंट से लाखों रुपए निकालने का आरोप, मुकदमा दर्ज
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर थाना क्षेत्र के गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बुजुर्ग महिला की मौत के करीब डेढ़ माह बाद पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर बुजुर्ग महिला के तीन करीबी रिश्तेदारों के खिलाफ अमानत में ख़यानत कर धोखाधड़ी करना और जालसाजी कर वसीयत अपने नाम करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के गांव इक्कड़ खुर्द निवासी अमजद उर्फ भूरा ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके चाचा और चाची की कोई औलाद नहीं थी। और दोनो गांव इक्कड़ खुर्द में रहा करते थे। उसके चाचा मुबारिक की वर्ष 25 सितंबर 2021 को मृत्यु हो गई थी।
जिसके बाद चाचा की पैतृक सम्पत्ति उसकी चाची रहीसन के नाम आ गई। इसी बीच उसकी चाची ने अपनी करीब साढ़े ग्यारह बीघा भूमि बेच दी थी। जिसका पैसा करीब 75 लाख रुपए उसकी चाची के खाते में था।
आरोप हैं कि जब इस बात का पता चाची के करीबी रिश्तेदारों तस्लीम, सलमान और अनस निवासी पिरान कलियर को चला तो उन्होंने उसकी चाची रहिसान को अपने विश्वास में लेकर उसके नाम से झूठा जमीन संबंधी एक पत्र डाल दिया।
आरोप हैं कि तस्लीम ने कई बार बिना उसकी चाची की अनुमति से बैंक खाते से लाखो रुपए निकाल लिए। अनपढ़ होने के कारण जिसका पता उसकी चाची को नहीं चल पाया।
इसके साथ ही शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया हैं कि तस्लीम, सलमान और अनस ने कोर्ट में केस के बहाने से एक वकील के माध्यम से फर्जी तरीके से साज करके उसकी चाची की वसीयत अपने नाम करा ली।
और धोखाधड़ी कर उसके खाते से लाखो रुपए निकाल लिए। इसके साथ आरोप लगाया है कि 23 नवंबर 2024 को तस्लीम, सलमान और अनस उसकी चाची रहिसान को बहला फुसलाकर इक्कड़ खुर्द से कलियर ले आए। उस समय उसकी चाची बिल्कुल स्वस्थ थी।
पत्र में बताया कि अगले ही दिन उसकी चाची की मौत की खबर उनको मिली। तो वह कलियर पहुंचे तो देखा कि चाची के मुंह व गले पर चोटे के निशान थे। जोकि प्राकृतिक मौत नहीं हैं। जिसका पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम भी कराया गया है। पत्र में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की हैं।
थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तस्लीम, सलमान और अनस निवासी पिरान कलियर के खिलाफ अमानत में ख़यानत कर धोखाधड़ी करना और जालसाजी कर वसीयत नाम करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। लेकिन सवाल यह भी हैं कि बेऔलाद बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से क्या पुलिस पर्दा उठा पाएगी?