Blog
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड
जवाबी फायरिंग में बदमाश को लगी गोली, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर
क्लिक उत्तराखंड भगवानपुर में बदमाशो और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लग गई।
घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं वहीं अन्य जानकारी जुटाई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत हसनपुर टाडा जलालपुर जंगल के पास बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। वहीं पुलिस ने भी बदमाश के ऊपर फायरिंग की।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। पकड़े गए बदमाश का नाम इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा पुत्र इरफान उर्फ फना निवासी सिकरौढा बताया गया है। आरोपी गौ तस्कर बताया गया है।