कोई हो गया बस में सवार तो किसी के हाथ लग गई केतली, कोई अब करेगा हाथी पर सैर , कलियर में अध्यक्ष पद पर चुनाव चिन्ह मिलने से गदगद नजर आए प्रत्याशी
कलियर में अध्यक्ष पद पर चुनाव चिन्ह मिलने से गदगद नजर आए प्रत्याशी
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम के तहत निकायों में नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई। इसके बाद देर शाम को ही चुनाव में अंतिम प्रत्याशियों के नामों पर भी मुहर लग गई।
जिसमें निर्दलीय या गैर मान्य पंजीकृत दलों के प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तय चुनाव चिह्न शुक्रवार को आवंटित किए गए हैं। वही पिरान कलियर में प्रत्याशियों को मन चाहे चुनाव मिले हैं। इस बार कोई प्रत्याशी बस में सवार तो किसी के हाथ केतली का चुनाव चिन्ह मिला।
निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को मिले सिंबल में इस बार पार्टियों से मैदान में उतरे प्रत्याशी हाथी की भी सैर करेंगे। वही भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को कमल का फूल, कांग्रेस का हाथ का पंजा, बसपा से हाथी का चुनाव चिन्ह मिला हैं। आयोग ने इन प्रत्याशियों के लिए 47 चुनाव चिह्न निर्धारित किए हैं।
कलियर में अध्यक्ष पद पर चुनाव चिन्ह मिलने से गदगद नजर आए प्रत्याशी…
निर्दलीय प्रत्याशी नाजिम त्यागी की पत्नी नगमा… निर्दलीय प्रत्याशी नाजिम त्यागी की पत्नी नगमा को केतली का चुनाव चिन्ह मिला हैं। पहली बार नगर अध्यक्ष पद पर उन्होंने पर्चा दाखिल किया हैं। और इस बार दोनों मियां बीबी केतली का प्रचार प्रसार करेंगे।
निर्दलीय प्रत्याशी अकरम साबरी की पत्नी एडवोकेट शबनम अंजुम… पिछले नगर पंचायत में एडवोकेट शबनम अंजुम सभासद निर्वाचित हुई थी। इस बार उन्होंने अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी की हैं। निर्दलीय प्रत्याशी होने पर उन्हें आयोग की ओर से बस का चुनाव चिन्ह मिला है। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही उन्होंने अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया हैं।
पूर्व चेयरमैन समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी मुंसरीना…. निर्वतमान चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने इस बार अपने खेमे से निर्दलीय प्रत्याशी मुंसरीना को मैदान में उतारा हैं। मुंसरीना को चुनाव आयोग की ओर से अलमारी का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है।
पार्टी सिंबल पर उतारे प्रत्यशियों को मिला पार्टी का सिंबल…
कांग्रेस से अकरम प्रधान की पत्नी हाजरा बानो…. पूर्व प्रधान अकरम की पत्नी हाजरा बानो को पार्टी सिंबल मिला हैं। आयोग ने उनको हाथ का पंजे का चुनाव चिन्ह आवंटित किया हैं। इस बार अकरम प्रधान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं।
बसपा से सलीम प्रधान की पत्नी समीना… कलियर में अध्यक्ष पद पर बसपा से सलीम प्रधान की पत्नी समीना को बसपा का चुनाव चिन्ह हाथी आवंटित हुआ है। समीना कलियर से अध्यक्ष पद पर बसपा की उम्मीदवार हैं।
वही इस बार भाजपा ने अपना कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा हैं। जिसके कारण भाजपा का कमल का फूल किसी भी प्रत्याशी को आवंटित नहीं हुआ है।