रफूचक्कर: मुठभेड़ का श्रेय लेने की होड, अस्पताल से फरार बदमाश की जवाबदेही किसकी?
"फिल्मी स्टाइल" में खिड़की तोड़कर फरार हुआ शातिर बदमाश, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप...सवाल कई?

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) “फिल्मी स्टाइल” में भगवानपुर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ के बाद इलाज के दौरान शातिर बदमाश अस्पताल की खिड़की तोड़कर मौके से भागने में कामयाब हो गया।

जबकि बदमाश की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मी शौचालय के बाहर बदमाश का इंतजार करते रहे गए। जिसको लेकर पुलिस की पल भर की खुशियों पर पानी फिर गया। इसके साथ ही पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक 7 अप्रैल सोमवार की देर रात भगवानपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंशुल निवासी हरचंदपुर कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान अंशुल के पैर में गोली लग गई थी और वह घायल हो गया था।
वहीं उसका एक साथी शिवम मौके से फरार हो गया था. वहीं पुलिस ने अंशुल को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था, अंशुल अस्पताल के जनरल वार्ड के प्राइवेट रूम में भर्ती था. वहीं मंगलवार की सुबह वह पुलिस अभिरक्षा से वार्ड की खिड़की से कूदकर फरार हो गया। शातिर बदमाश के रफूचक्कर होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
फिल्मी स्टाइल में खिड़की कूदकर फरार हुआ शातिर बदमाश,जवाबदेही किसकी?….
पुलिस और बदमाशो के बीच हुई के बाद फिल्मी स्टाइल में पुलिसकर्मी बदमाश को कंधे पर डाल कर वाहन तक लेकर आते हैं। और बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाता हैं।

वहीं एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल भी मुठभेड़ की सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अस्पताल पहुंचते हैं। और पूरे मामले की जानकारी ली।
जिसके बाद सुबह के समय पल भर की खुशियो पर पानी फिर गया। “हुआ यूं” कि बदमाश अस्पताल की खिड़की कूदकर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

फिलहाल सवाल यही हैं? कि आखिर जवाबदेही किसकी तय की जाएगी। और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाएगी। वहीं सवाल ये भी है कि मुठभेड़ का श्रेय लेने वाले पुलिसकर्मियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी या नहीं?