नवसृजित नगर पंचायत इमलीखेड़ा में इतिहास रच सकती है “राजबाला सैनी”
धामी सरकार ने जताया भरोसा, भाजपा ने नगर अध्यक्ष पद के लिए चुना उम्मीदवार, सवाल? क्या भरोसे पर खरा उतर पाएगी राजबाला सैनी?
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) प्रदेशभर की अधिकांश सीटों पर भाजपा ने धीरे धीरे अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं।
वही भाजपा ने नवसृजित इमलीखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए ओबीसी महिला कार्ड खेला हैं। धामी सरकार ने नवगठित नगर पंचायत इमलीखेड़ा अध्यक्ष पद पर राजबाला सैनी पर अपना भरोसा जताया है।
देर रात जारी लिस्ट के मुताबिक भाजपा से राजबाला सैनी उम्मीदवार होगी। वही उनका नाम घोषित होते ही उनके समर्थकों ने कई जगह खूब जमकर आतिशबाजी की, और ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।
भाजपा उम्मीदवार “राजबाला सैनी” के लिए “अध्यक्ष पद” का चुनाव होगा “अग्निपरीक्षा”….
धामी सरकार ने इमलीखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए राजबाला सैनी पर भरोसा जताया है। पहली बार नगर पंचायत चुनाव होने के कारण राजबाला सैनी इतिहास रच सकती है। क्योंकि इससे पहले इमलीखेड़ा ग्राम पंचायत हुआ करती थी।
नवसृजित इमलीखेड़ा नगर पंचायत में माजरी, गुम्मावाला, इमलीखेड़ा और रंघडवाला को मिलकर नगर पंचायत बनाई गई थी। अगर नगर पंचायत चुनाव में राजबाला सैनी ने जीत हासिल की तो ये इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।
क्या धामी सरकार के भरोसे पर खरा उतर पाएगी “राजबाला सैनी”…
राजबाला सैनी फिलहाल के समीकरण के मुताबिक मजबूत उम्मीदवार मानी जा रही हैं। क्षेत्र की जनता में उनकी अच्छी पकड़ है ओर क्षेत्र में हर कोई उन्हें अच्छे से जनता हैं। ओर उनकी जनता के बीच एक पहचान बनी हुई है। वही नवसृजित इमलीखेड़ा नगर पंचायत पर करीब नौ हजार मतदाता हैं, जिनमें करीब 2400 से अधिक सैनी समाज का वोट बैंक हैं जिसका उनको बड़ा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उनको पार्टी के वोट बैंक अलग से मिलना तय हैं।