अंधेरे में पुल पार करने को मजबूर लोग, स्ट्रीट लाइट लगाने की उठाई मांग
समाजसेवी इसरार शरीफ ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को लिखा पत्र..

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर में नई गंगनहर के ऊपर स्टील गार्डर पुल का निर्माण कराया गया था। इसके साथ ही पुल को रहमतपुर मार्ग से जोड़ते हुए एक अप्रोच बनाई गई थी।

लेकिन आजतक उस अप्रोच पर प्रकाश पथ की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिसको लेकर नगर पंचायत निवासी समाजसेवी इसरार शरीफ ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा को पत्र लिखकर जल्द स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की हैं।

समाजसेवी इसरार शरीफ ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को पत्र लिखकर बताया कि कलियर नई गंगनहर पर बने स्टील गार्डर पुल के पास कांवड़ पटरी मार्ग पर पुल के दोनो ओर अधिक ढलान हैं। जिसके कारण वहां पर दुर्घटना होने की संभावना हैं। और साथ ही अब तक कई दुर्घटनाएं हो भी चुकी हैं।

उन्होंने पत्र में लिखा कि आगमी दिनों में अधिक सर्दी पड़ने के कारण कोहरा का प्रकोप रहेगा। और यहां पर प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं की गई हैं। जिसके कारण यहां आम जनमानस की जान और माल को नुकसान हो सकता है। ऐसे में समाजसेवी इसरार शरीफ ने प्रशासन से पुल पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है।