अरे वाह: ग्राम समाज की जमीन पर लगा दिया 6 बीघा गन्ना
तहसील प्रशासन की टीम ने कर दिया नीलाम, नीलामी में लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, जानिए क्या थी मुख्य वजह?...
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बहादराबाद थाना क्षेत्र के कोर कॉलेज के समीप फिरोजपुर के जंगल में गांव के दबंगों ने ग्राम समाज की करीब छः बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर गन्ने की फसल बो रखी थी।
बुधवार को रुड़की तहसील प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में जमीन को कब्जा मुक्त कराया। और टीम ने जमीन पर खड़ी गन्ने की फसल को मौके पर ही नीलाम कर दिया।
वही जिसके नाम नीलामी छूटी हैं। उसको तहसील प्रशासन की टीम ने फसल की कटाई कर दो दिन में भूमि को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। वही प्रशासन की कार्रवाई से कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल आपको बता दे कि कोर कॉलेज के समीप फिरोजपुर के जंगल में कुछ लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर फसल उगा रखी थी।
रुड़की तहसीलदार विकास अवस्थी, राजस्व निरीक्षक प्रवीण त्यागी और हल्का लेखपाल अनुज यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची टीम ने करीब 6 बीघा भूमि से अवैध कब्जा मुक्त कराते हुए मौके पर ही खेत में खड़ी गन्ने की फसल को नीलाम कर दिया। नीलामी में भी बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वही नीलामी को एक ग्रामीण के पक्ष में 21500 में छोड़ते हुए दो दिनों के भीतर भूमि खाली करने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।
लेखपाल अनुज यादव ने बताया कि रुड़की तहसीलदार के नेतृत्व में मौके पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने भूमि से अवैध कब्जा मुक्त कराते हुए गन्ने की फसल को मौके पर ही नीलाम कर दिया हैं। जिसमें गन्ने की फसल की नीलामी आरिफ निवासी भारापुर के पक्ष में 21500 में छोड़ी गई हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कतई बर्दास्त नहीं होगा।