तेज रफ्तार डंपर का कहर, कई भैंसा-बुग्गियों में मारी जोरदार टक्कर, बग्गियों के उड़े परखच्चे
एक बुग्गी चालक की मौके पर दर्दनाक मौत, भैंसा ने भी तोड़ा दम, ग्रामीणों का जोरदार हंगामा
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में एक बार फिर से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आ रही है। लक्सर में पुरकाजी हाईवे पर तेज़ रफ़्तार डंपर ने मार्ग से गुज़र रही भैंसा बोगियों को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी, बुग्गी के परखच्चे उड़ गए। वही इस हादसे में एक भैंसा बुग्गी चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। और साथ बुग्गी में बंधे एक भैंसे ने भी दम तोड़ दिया। जिसके बाद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा किया।
रविवार की अल सुबह लक्सर – पुरकाजी हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ ब्रह्मानवाला गांव निवासी पोपिन, शेखर और प्रह्लादपुर निवासी सौरभ सुबह करीब पांच बजे अपनी-अपनी भैंसा बुग्गी लेकर गांव से निकले थे। वह कतार से हाईवे पर चल रहे थे, तभी यहां से गुजर रहे तेज़ रफ़्तार डंपर ने भैंसा बोगियों को टक्कर मार दी।
हादसे में पोपिन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शेखर और सौरभ घायल हो गए। वही बुग्गी में बंधे एक भैंसे ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर आ गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजा गया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन पर खनन और ओवरलोड वाहनों पर लगाम न कसने और इससे आए दिन हादसे होने का आरोप लगाते हुए मौके पर हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही खानपुर विधायक उमेश कुमार तुंरत मौके पर पहुंचे, और ग्रामीणों से वार्ता की। बताया जा रहा हैं कि खनन से लदे एक डंपर की टक्कर से हादसा हुआ हैं। जिसमें पोपिन की मौत हुई है जबकि दो अन्य सौरभ और शेखर घायल हुए हैं। वही हादसे के बाद ग्रामीणों का हंगामा जारी हैं।