गन्ने के भरे ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रक जलकर हुआ राख
चालक परिचालक ने कूदकर बचाई जान, बाल-बाल टला "बड़ा हादसा"
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक गन्ने के ट्रक में अचानक से भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी।
उसने तेजी से ट्रक को अपनी आगोश में ले लिया। और ट्रक धू धूकर जलने लगा। लेकिन इस दौरान गनीमत रही कि ट्रक चालक परिचालक ने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक श्यामपुर थाना क्षेत्र के नजीबाबाद राजमार्ग पर खेरा ढाबे पास गन्ने से लदे एक ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान मौके से आने जाने वाले राहगीरों में हड़कंप मच गया।
जिसकी सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए यातायात को डायवर्ट किया। और आग पर काबू पाने के प्रयास किए। और साथ ही दमकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
और साथ गनीमत रही कि इस घटना के दौरान चालक परिचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। वही पुलिस ट्रक में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई हैं।