बाग में चल रहा था “बेगम बादशाह का खेल”, मौके पर पहुंची पुलिस तो बिगड़ गया खेल
पुलिस ने हजारों रूपए की नगदी के साथ 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर थाना पुलिस ने बाग में महफिल सजाकर जुआ खेल रहे सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जुए की फड़ से ताश की गड्डी व 32310 रुपए की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों पर जुआ अधिनियम का केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं। इसी दौरान उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पिरान कलियर पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी।

थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि रहमतपुर गांव में एक आम के बाग में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।

सूचना पर धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आम के बाग से सात जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम इकराम निवासी रहमतपुर थाना पिरान कलियर, साजिद और शाहनवाज निवासी केलहनपुर, नूर आलम निवासी बेलड़ा, वेदप्रकाश निवासी शेरपुर, सरफराज और शकील निवासी बेलड़ा बताया।

पुलिस टीम ने मौके से एक ताश की गड्डी और 32310 की नगदी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों पर जुआ अधिनियम का केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।
पुलिस टीम में….
- धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज
- हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी
- हेड कांस्टेबल अलियास अली
- कांस्टेबल अमित कुमार
- कांस्टेबल अजय काला
- कांस्टेबल वसीम अहमद
- होमगार्ड हिमांशु
- होमगार्ड अंकित