Blog

कब्र से बाहर निकली “फराह”, अब खोलेगी अपनी मौत का राज

मायके वाले ने लगाया हत्या का आरोप, हत्या और आत्महत्या में उलझी गुत्थी

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) देहरादून में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस दौरान ससुराल वालों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और शव को कब्रिस्तान में सुपुर्दे ए खाक कर दिया।

(फाइल फोटो)

जब मायके वालों को ससुरालियों पर शक हुआ, तो उन्होंने सास, ससुर, देवर, फूफा के खिलाफ केस दर्ज कराया। हत्या और आत्महत्या में उलझी गुत्थी का पर्दाफाश करने के लिए दून पुलिस ने जिलाधिकारी से अनुमति लेकर कब्र को खोदकर लाश को कब्जे में लेकर वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया। वही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। तभी जाकर कब्र से बाहर निकली “फराह” की मौत का राज खुलेगा।

(फाइल फोटो)

मिली जानकारी के मुताबिक बिजनौर जिले के कीरतपुर की रहने वाली मुमताज ने पुलिस को बताया कि उन्होंने फराह का निकाह वर्ष 2011 में सलीम निवासी बसंत विहार देहरादून से हुआ था। सलीम लंबे समय से सऊदी अरब में काम कर रहा है।

(फाइल फोटो)

फराह के परिवार का आरोप है कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। मुमताज का कहना है कि सलीम काफी समय से घर नहीं आया था और फराह की देखभाल के लिए कोई आर्थिक मदद नहीं दी जाती थी।फराह की सास शहनाज, शोएब और शाहरुख सहित अन्य परिजन उसे परेशान करते थे।

(फाइल फोटो)

आरोप हैं कि 18 सितंबर की रात फराह की मौत की खबर दिल्ली में मौजूद रिश्तेदारों से मिली। जब जाकर मायके से परिवार दून पहुंचा तो सास ने बताया कि फराह ने जहर खा लिया था। पुलिस को सूचना देने की बात पर फूफा सुहेल ने मना कर दिया।

मायके वाले ने लगाया हत्या का आरोप…

(फाइल फोटो)

फराह की मां मुमताज ने कहा कि फराह की हत्या को लेकर उनका शक तब और पुख्ता हो गया, जब उसके गले पर निशान दिखाई दिए। और उन्होंने शक जताया कि ये रस्सी के निशान हो सकते हैं। उन्हें शक है कि उनकी बेटी को गला घोंटकर मारा गया है। फराह प्रेग्नेंट थी, लिहाजा बच्चा भी उसके साथ मर गया। महिलाओं से जानकारी मिलने के बाद उन्होंने ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कराया।

कब्र से निकाला फराह का शव, क्या कहते हैं एसएसपी अजय सिंह…

एसएसपी अजय सिंह:(फोटो)

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने इस बारे में कहा कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आगे की जांच के लिए शव का पोस्टमार्टम जरूरी है।

कब्र से शव निकालने के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसकी अनुमति मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में बुधवार सुबह को शव कब्र से बाहर निकाला गया। इसकी वीडियोग्राफी कराई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!