बच्चो की फीस जमा ना करनी पड़े तो पिता ने उठाया ये कदम
खुद पिता ने ही बच्चो के अपहरण की लिखाई रिपोर्ट, एसएसपी ऑफिस तक लगाई गुहार, अब सामने आया सच
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पथरी थाना पुलिस ने बच्चो के अपहरण मामले में दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। पुलिस ने चंद घंटों के अंदर ही दोनो नाबालिग छात्रों को सकुशल बरामद कर लिया। और साथ ही नाटकीय घटनाक्रम मामले में मास्टरमाइंड पिता की भूमिका सामने आई हैं।एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि शनिवार को पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा निवासी मुनव्वर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके दो बच्चो जिनकी उम्र 14 और 11 वर्ष हैं, उनको अज्ञात शख्स द्वारा अपहरण कर लिया हैं।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर उच्च अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बच्चो की जल्द से जल्द बरामदगी को लेकर टीमों का गठन किया था। टीम द्वारा दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसके बाद पुलिस टीम ग्राम बसेड़ी पहुंची।
तो दोनो बच्चे अपनी बुआ के यहां से सुरक्षित बरामद हुए। जब पुलिस टीम ने बच्चो से पूरे घटनाक्रम के बारे जानकारी चाही, तो बच्चो ने बताया कि उनके पिता ने ही दोनो को बुआ के घर पर जाने के लिए कहा था। जबकि बच्चो की बुआ ने फोन पर अपने भाई से बच्चो के घर आने की बात बताई थी।
एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि जब पुलिस ने गंभीर प्रकरण में पिता मुनव्वर से कड़ी पूछताछ की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पुलिस पूछताछ में शातिर मुनव्वर ने बताया कि उसके दोनो बच्चे प्राईवेट स्कूल में पढ़ते हैं। जहां पर करीब एक लाख रुपए फीस जमा ना होने पर स्कूल प्रबंधन बच्चो से फीस लेकर आने के लिए कह रहा था।
जिसमे मुनव्वर के दिमाग में खुराफाती विचार आया और उसने स्कूल प्रबंधन पर दबाव बनाकर फीस माफ करने के लिए अपने बच्चों के अपहरण का सारा नाटक रच दिया। और साथ ही प्लानिंग के तहत पथरी पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी ऑफिस में गुहार तक लगाई गई थी। लेकिन पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए पिता के खिलाफ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई हैं। पुलिस टीम में एसआई नवीन चौहान, कांस्टेबल संदीप राणा, जयपाल चौहान, मुकेश चौहान शामिल रहे।