सूफी नाइट कार्यक्रम फिर बना चर्चा का विषय, राजनीति के रंग में रंगा मंच
स्थानीय विधायक का विरोध भी नही आया काम, मंच से प्रधानमंत्री के तारीफों का किया गुणगान
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) दरगाह साबिर पाक का 756वां सालाना उर्स अपने पूरे सबाब पर आ गया हैं। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी “एक रात साबिर पाक के नाम” से सूफी नाइट कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बाकायदा मोमबत्ती जलाकर प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय गान हुआ और उसके बाद पूरा मंच राजनीति के रंग में रंगा नजर आया।
कार्यक्रम में बकायदा सत्तधारी पार्टी के नेताओ ने राज्यसभा सांसद को साबिर पाक का चित्र भेंट किया। और मेहमाने खुसूसियो को दरगाह की चादरें और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
जबकि मंच संचालक बार बार मंच से राजनीतिक कार्यक्रम नही होने की दुहाई देते रहे। लेकिन मंच से प्रधानमंत्री के कसीदे पढ़े गए।
जर्मन हैंगर में सूफी नाइट प्रोग्राम का विरोध करते हुए स्थानीय विधायक फुरकान अहमद जिलाधिकारी से लेकर अन्य कई अधिकारियों का दरवाजा खटखटा चुके थे, लेकिन स्थानीय विधायक का जुबानी विरोध कोई काम नही आया।
राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने कहा पूरा विश्व जल रहा है, पड़ोसी मुल्कों में युद्ध के हालात है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश मजबूती के साथ डटा है। उन्होंने मंच से आने वाले प्रधानमंत्री के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील भी की।
——————————————
जर्मन हैंगर में सूफी नाइट कार्यक्रम के चलते भटकते नजर आए जायरीन
दरगाह साबिर पाक के उर्स/मेले के दौरान जर्मन हैंगर में आयोजित सूफी नाइट कार्यक्रम के होने के चलते जायरीन भटकते हुए नजर आए। क्योंकि नहर किनारे लगे जर्मन हैंगर में स्टेज और मेहमानों के लिए कुर्सियां सजाई गई थी। जिसके कारण जर्मन हैंगर में ठहरे जायरीन अपने छोटे बच्चों को गोद में लेकर देर रात तक भटकते हुए नजर आए।