श्री बालाजी शोरूम डकैती प्रकरण में एसएसपी ने कही ये बाते
कई संदिग्ध पुलिस की रडार पर, जल्द होगा खुलासा...एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल( देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
हरिद्वार जिले के रानीपुर मोड पर बीते दिनों दिन-दिहाड़े श्री बालाजी शोरूम में हुई करोड़ों रुपए के आभूषण डकैती की घटना पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अहम जानकारी दी है।
जिसमे पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भ्रमिक खबरे प्रकाशित होने पर जल्द खुलासा करने की बात कही है। और साथ उन्होंने बताया कि अभी तक इस प्रकरण में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस की अलग अलग टीमें कई राज्यों में डेरा डाले हुए है। वही कई संदिग्ध पुलिस की रडार पर हैं, एसएसपी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।
क्या था मामला…
एक सितंबर को हरिद्वार जिले में रानीपुर मोड पर दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम में सोने चांदी के करोड़ों रुपए के आभूषण की डकैती से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम में मिर्ची स्प्रे डालकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था और तमंचे के बल पर लूट की खौफ नाक वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग गए थे।
बदमाशो की धरपकड़ के लिए पुलिस की 11 टीमें कई राज्यों में रवाना की गई है। लेकिन करीब दो सप्ताह का समय बीत जाने पर भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिसको लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जल्द मामले का पर्दाफाश करने की बात कही है।