अवैध अतिक्रमण और समय पर व्यवस्था पूरी ना होने को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा का चढ़ा पारा
अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का किया भ्रमण, दी सख्त हिदायत
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) दरगाह साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर देर रात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।
इस दौरान अवैध अतिक्रमण देखकर उनका पारा चढ़ गया। मौके पर पहुंचकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सख्त हिदायत देते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए।
और चलानी कार्यवाही कराई। वही जेएम ने समय से व्यवस्था पूरी ना होने पर ठेकेदारों को कड़ी फटकार भी लगाई।दरगाह साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर देर रात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा कलियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दरगाह की व्यवस्थाओं को परखा।
और अवैध अतिक्रमण को देखकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा का पारा चढ़ गया।
इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र, लंगर खाना, बिजली, पानी,शौचालय, पार्किंग, साबरी गेस्ट हाउस समेत अन्य व्यवस्थाओं को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। और जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान तहसीलदार विकास अवस्थी, नायब तहसीलदार धनीराम सैनी, नगर पंचायत ईओ भगवंत सिंह बिष्ट, मेला प्रभारी कोतवाल अजय सिंह, लेखपाल अनुज यादव, एसएसआई आमिर खान, सुपरवाइजर अफजाल अली, राव सिकंदर समेत अन्य मौजूद रहे।